#
#

मुंबई हिन्दी विद्यापीठ में आपका स्वागत हैं | सभी केंद्र संचालकों को यह अत्यावश्यक सूचना विद्यापीठ की ओर से की जाती है । सत्र फरवरी – 2022 की परीक्षा केंद्र संचालक ने बॉन्ड में परीक्षा भवन का जो पता दिया है, उसी पते पर होनी चाहिए । अगर किसी केंद्र ने परीक्षा भवन में बदल किया तो विद्यापीठ द्वारा ऐसे केंद्र का परीक्षाफल घोषित नहीं होगा । सूचनार्थ । कुलसचिव मुम्बई हिन्दी – विद्यापीठ|

उत्तमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर) परीक्षा पाठ्यक्रम


-: मान्यता :-

मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार पत्रांक संख्या 7-50/69 एच-1 दिनांक 18 फरवरी 1970 से हिन्दी स्तर पर स्थायी मान्यता प्राप्त


-: -: पूर्व योग्यता :- :-

उत्तमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर) परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परीक्षार्थी की आयु 14 वर्ष पूरी होना आवश्यक है तथा विद्यापीठ की मध्यमा परीक्षा या किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कम से कम पाचवी कक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है ।


-: -: अध्ययन अवधि :- :-

उत्तमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर) परीक्षा की अध्ययन अवधि एक सत्र की है ।


-: उत्तमा (मैट्रिक हिन्दी स्तर) परीक्षा :-

-: अंक – 600 और कुल प्रश्नपत्र – 6 :-

प्रश्नपत्र 1 – हिन्दी साहित्य (गद्य, पद्य व व्याकरण रचना)


प्रश्नपत्र 2 – प्रादेशिक भाषा (मराठी, गुजराती, कन्नड, संस्कृत)


प्रश्नपत्र 3 – अंग्रेजी


प्रश्नपत्र 4 – गणित


प्रश्नपत्र 5 – विज्ञान


प्रश्नपत्र 6 – सामाजिक शास्त्र