पाठ्यक्रम
साहित्य सुधाकर (बी. ए. हिन्दी स्तर) परीक्षा प्रथम खंड
-: मान्यता :-
साहित्य सुधाकर (बी. ए. हिन्दी स्तर) प्रथम खंड परीक्षा
मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार पत्रांक संख्या एफ - 41-2/70 दिनांक 30 मार्च 1971 से हिन्दी स्तर पर स्थायी मान्यता प्राप्त
-: -: पूर्व योग्यता :- :-
साहित्य सुधाकर (बी. ए. हिन्दी स्तर) प्रथम खंड परीक्षा में सम्मिलित होनेवाले परीक्षार्थी को विद्यापीठ की भाषारत्न (इन्टर हिन्दी स्तर) परीक्षा अथवा इसके समकक्ष मान्य कोई एक परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है ।
-: -: अध्ययन अवधि :- :-
साहित्य सुधाकर (बी. ए. हिन्दी स्तर) प्रथम खंड परीक्षा की अध्ययन अवधि एक सत्र की है ।
-:साहित्य सुधाकर (बी. ए. हिन्दी स्तर) प्रथम खंड परीक्षा :-
-: अंक – 500 और कुल प्रश्नपत्र – 5 :-
प्रश्नपत्र 1 – हिन्दी गद्य
प्रश्नपत्र 2 – हिन्दी पद्य और नाटक
प्रश्नपत्र 3 – हिन्दी भाषा तथा साहित्य समीक्षा
प्रश्नपत्र 4 – हिन्दी साहित्य का इतिहास एवं राष्ट्रभाषा प्रचार
प्रश्नपत्र 5 – पर्यावरण
साहित्य सुधाकर (बी. ए. हिन्दी स्तर) परीक्षा द्वितीय खंड
-: मान्यता :-
साहित्य सुधाकर (बी. ए. हिन्दी स्तर) द्वितीय खंड परीक्षा
मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार पत्रांक संख्या एफ - 41-2/70 दिनांक 30 मार्च 1971 से हिन्दी स्तर पर स्थायी मान्यता प्राप्त
-: -: पूर्व योग्यता :- :-
साहित्य सुधाकर (बी. ए. हिन्दी स्तर) द्वितीय खंड परीक्षा में सम्मिलित होनेवाले परीक्षार्थी को विद्यापीठ की साहित्य सुधाकर (बी. ए. हिन्दी स्तर) प्रथम खंड परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है ।
-: -: अध्ययन अवधि :- :-
साहित्य सुधाकर (बी. ए. हिन्दी स्तर) द्वितीय खंड परीक्षा की अध्ययन अवधि एक सत्र की है ।
-:साहित्य सुधाकर (बी. ए. हिन्दी स्तर) द्वितीय खंड परीक्षा :-
-: अंक – 500 और कुल प्रश्नपत्र – 5 :-
प्रश्नपत्र 1 – हिन्दी व्याकरण, अनुवाद, निबंध, आलेखन-टिप्पण
प्रश्नपत्र 2 – भारत वर्ष का इतिहास / राजनीतिशास्त्र
प्रश्नपत्र 3 – समाजशास्त्र / अर्थशास्त्र
प्रश्नपत्र 4 – प्रादेशिक भाषा (मराठी, गुजराती, कन्नड, संस्कृत)
प्रश्नपत्र 5 – अंग्रेजी
साहित्य सुधाकर (बी. ए. हिन्दी स्तर) परीक्षा तृतीय खंड
-: -: पूर्व योग्यता :- :-
साहित्य सुधाकर (बी. ए. हिन्दी स्तर) तृतीय खंड परीक्षा में सम्मिलित होनेवाले परीक्षार्थी को विद्यापीठ की साहित्य सुधाकर (बी. ए. हिन्दी स्तर) द्वितीय खंड परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है ।
-: -: अध्ययन अवधि :- :-
साहित्य सुधाकर (बी. ए. हिन्दी स्तर) तृतीय खंड परीक्षा की अध्ययन अवधि एक सत्र की है ।
-:साहित्य सुधाकर (बी. ए. हिन्दी स्तर) तृतीय खंड परीक्षा :-
-: अंक – 400 और कुल प्रश्नपत्र – 4 :-
प्रश्नपत्र 1 – भाषा विज्ञान
प्रश्नपत्र 2 – विशेष कवि – कबीरदास अथवा सूरदास
प्रश्नपत्र 3 – प्रयोजनमूलक हिन्दी
प्रश्नपत्र 4 – साहित्यिक निबंध