#
#

मुम्बई हिन्दी – विद्यापीठ

-

शिक्षा आचार्य (बी. एड. स्तर) पाठ्यक्रम परीक्षा

-: पूर्व योग्यता :-

शिक्षा आचार्य (बी. ए. स्तर) पाठ्यक्रम परीक्षा में सम्मिलित होनेवाले परीक्षार्थी को भारत सरकार (मानव संसाधन विकास मंत्रालय) द्वारा मान्यता प्राप्त बी. ए. हिन्दी स्तर उत्तीर्ण अथवा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/विद्यापीठ द्वारा बी.ए. /बी.कॉंम/बी.एस.सी. उत्तीर्ण होना आवश्यक है ।

-: अध्ययन अवधि :-

शिक्षा आचार्य (बी. ए. स्तर) पाठ्यक्रम परीक्षा की अध्ययन अवधि दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत एक वर्ष की है ।

-: शिक्षा आचार्य (बी. एड. स्तर) पाठ्यक्रम परीक्षा :-

अंक – 600 और कुल प्रश्नपत्र – 6

प्रश्नपत्र 1 – शिक्षा सिद्धांत एवं शिक्षण सिद्धांत

प्रश्नपत्र 2 – शिक्षा मनोविज्ञान एवं पर्यावरण शिक्षा

प्रश्नपत्र 3 – विद्यालय संगठन एवं स्वास्थ्य शिक्षा

प्रश्नपत्र 4 – आधुनिक भारतीय शिक्षा एवं शिक्षा समस्याएँ

वैकल्पिक विषय : प्रश्नपत्र 5 व प्रश्नपत्र 6 के लिए प्रत्येक ग्रुप में से एक-एक विषय चुने । एक ग्रुप में दो विषय न लें ।

प्रश्नपत्र 5 – ग्रुप अ) हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, कन्नड, मराठी, गुजराती ग्रुप ब) गणित, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, नागरिकशास्त्र, सामाजिक विज्ञान, गृहविज्ञान, विज्ञान (भौतिक/रसायन)

साहित्य सुधाकर (बी. ए. हिन्दी स्तर) तृतीय खंड परीक्षा, साहित्य रत्नाकर (एम. ए. हिन्दी स्तर) परीक्षा और शिक्षा आचार्य (बी. एड. स्तर) पाठ्यक्रम परीक्षा को किसी सरकार अथवा विश्वविद्यालय से कोई मान्यता प्राप्त नहीं है । इसका पाठ्यक्रम विद्यापीठ द्वारा बी. ए. (हिन्दी स्तर), एम. ए. (हिन्दी स्तर) और बी. एड स्तर निर्धारित किया गया है ।