#
#

मुम्बई हिन्दी – विद्यापीठ

-

भारतीय संगणक कौशल्य परीक्षा

-: संक्षिप्त परिचय :-

मुम्बई हिन्दी – विद्यापीठ ने पारंपरिक शिक्षण पद्धति बदलकर को ऑन लाईन ई-लर्निंग तथा ऑन लाईन परीक्षा की परिकल्पना को मुर्तरूप दिया है |

मुम्बई हिन्दी – विद्यापीठ ने हिंदी भाषा के माध्यम से कम्प्यूटर प्रशिक्षण की सहुलतों का प्रबंध किया है |

संगणक ई-लर्निंग पद्धति का उपयोग कर संगणक कौशल्य सीखना तथा किसी भी समय कहीं पर भी ऑन लाईन परीक्षा देने की सुविधा होगी |

मुम्बई हिन्दी – विद्यापीठ ने विषयपरक उद्देश्य मन में रख कर “भारतीय हिंदी संगणक कौशल्य परीक्षा” प्रमाण पत्र का वस्तुनिष्ठ पाठ्यक्रम का प्रारूप तयार किया है |

-: उद्देश्य :-

• महत्वपूर्ण पहेलू यह है की, हिंदी भाषा में संगणक सीखने वाले को लाभ मिलेगा ।

• हिंदी संगणक प्रशिक्षण लेनेवाले अपनी इच्छा के अनुसार व्यक्तिगत स्तर पर तथा राष्ट्र भाषा हिंदी के माध्यम से शीघ्रगति से सीख सकेंगे ऐसा पाठ्यक्रम तैयार किया हैं |

• पहली बार संगणक का उपयोग करनेवाले प्रशिक्षणार्थी को सामान्य प्रोग्राम के माध्यम से संगणक परिक्षेत्र का परिचय कराएंगे |

• प्रशिक्षणार्थी / व्यक्ति के वर्तमान संगणक ज्ञान के अनुप्रयोग में बढ़ावा देने के लिए सहकार्य करेंगे |

• हर रोज के प्रगति के साथ कम से कम प्रयत्न में प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गयी हैं |

• संगणक शिक्षण का ज्ञान बेजोड़ 100% प्रत्येक व्यक्ति के जीवन के हर क्षेत्र में ऑन लाईन ई-लर्निंग के माध्यम से प्रत्यक्ष पहुँचाने का संकल्प है |

-: पूर्वयोग्यता :-

मुम्बई हिन्दी – विद्यापीठ द्वारा मान्यता प्राप्त केंद्र से किसी भी तरह की पात्रता रखनेवाला व्यक्ति ऑन लाईन प्रवेश ले सकेगा |

-: पाठ्यक्रम के लाभ (फायदे) :-

• संगणक के उपयोग में फुर्तीला एवं बुद्धिमान बनना |

• हिंदी संगणक कौशल्य सीखने के माध्यम से हिंदी सीखना एक महत्त्व का उद्देश्य है |

• अपने इच्छा के अनुसार शीघ्रगति से संगणक सीखने योग्य बनना |

• इंटरनेट के माध्यम संपर्क एवं कार्य से जुडना |

• ऑन लाईन परीक्षा व्यवस्था के कारण पेन, पेन्सिल, कागज की आवश्यकता नहीं |

• परीक्षा समाप्ति के साथ ही परीक्षा फल एवं श्रेणी की जानकारी मिलेगी |

• परीक्षा का समय (कालावधी) निश्चित किया है |

• समय-सारिणी (टाइम टेबल) के अनुसार कहीं भी और कभी भी परीक्षा दे सकेंगे |

• परीक्षक अथवा पर्यवेक्षक की जरुरत नहीं |

• ऑन लाईन परीक्षा समाप्ति के बाद टेस्ट पेपर का एक बार अवलोकन करने की सुविधा |

• एक साथ ज्यादा से ज्यादा उमेदवार परीक्षा दे सकेंगे |

• संगणक एवं इंटरनेट के ज्ञान व्रुद्धि से प्रत्येक के जीवन में तथा कैरिअर में आगे बढ़ने को मदत मिलेगी |

-: ऑन लाईन परीक्षा की जानकारी :-

• पर्यायी उत्तरों के साथ प्रश्न संच

• कुल 50 प्रश्न, प्रत्येकी दो अंक

• कुल 100 अंकों की परीक्षा

• परीक्षा कालावधी 1 घंटा

• उत्तीर्ण होने के लिए 40 अंक

• नकारात्मक (निगेटीव्ह ) अंक नहीं होंगे |

• तांत्रिक समस्या, ब्रोसर, लाईट आदि की दिक्कत (समस्या) होने पर पुन: परीक्षा होगी |

• निर्धारित समय एवं तिथि पर परीक्षा होगी |

• प्रत्येक सत्र (सितम्बर/फरवरी) में परीक्षा का आयोजन होगा |